Lava Z3: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी
Lava Z3: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी - Lava ने अपना Lava Z3, 2021 मे लांच किया था। आज हम आपको Lava Z3 के बारे में एक-एक करके सभी जानकारी देंगे।
Lava Z3 आपको 3GB RAM + 64GB ROM वैरिएंट मिलता है।
Lava Z3 के Specification
- RAM & ROM: 3GB + 64GB
- Camera: 8MP Rear + 5MP Front
- Battery: 5000mAh
- Processer: MediaTek Helio 2A
- Display: 6.50 inch Display, 60 Hz Refresh rate
- Android Version: Android 11
सबसे पहले बात करते है इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की, जिसमें आपको Lava Z3 मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
इसमें आपको MediaTek Helio 2A मिलेगा।
इस फोन मे आपको 2 कैमरा का सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 8MP का है, दूसरा कैमरा AI सेंसर दिया गया है। साथ ही आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
इस फोन मे आपको 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाती है, जिससे आप सुबह से शाम तक आराम से अपना काम बिना किसी रूकावट के कर सकते हैं।
Lava Z3 मे आपको 6.50 inch Display, 60 Hz Refresh rate और 720x1600 पिक्सल का Resolation मिलता है। इसमें आपको ग़ोरील्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।
Lava Z3 का Dimension 16.5 x 7.6 x 0.9 cm और वजन 192 Grams है।
इसमें आपको 3.5 mm का Audio Jack और बैक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
Lava Z3, Striped Blue और Striped Cyan कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Price
कीमत की बात की जाए तो Lava Z3 के 3GB RAM + 64GB ROM वेरिएंट की कीमत Amazon पर 6,598 रुपए।
इसके अलावा, अलग अलग Credit Cards से खरीदारी करने पर आपको फोन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। जिसे आप नीचे दिए गए Shop Now के Button पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े - Lava Blaze 5G: 8GB RAM और 128GB ROM, कैमरा, बैटरी और सभी Specification
यह भी पढ़े - Samsung Galaxy S23 and S23 Plus Review: कैमरा-परफॉरमेंस-डिस्प्ले - पूरी जानकारी
उम्मीद है, आपको हमारी ये पोस्ट "Lava Z3: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी" अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो निचे जरूर कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।