Lava Agni 2 5G: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी
Lava Agni 2 5G: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी: Lava ने अपना Lava Agni 2 5G , 16 मई, 2023 मे लांच किया था। आज हम आपको Lava Agni 2 5G के बारे में एक-एक करके सभी जानकारी देंगे। साथ ही बताएँगे आपको ये फोन क्यों लेना चाहिए।
Lava Agni 2 5G मे आपको 8GB RAM + 256GB ROM वाला एक वैरिएंट मिलता है।
Lava Agni 2 5G के Specification
- RAM & ROM: 8GB + 256GB
- Camera: 50MP Rear + 16MP Front
- Battery: 4700mAh
- Processer: Octa-core 2.6GHz MediaTek Dimensity 7050 6nm processor
- Display: 6.78" FHD+ Curved Amoled Display,120Hz
- Android Version: Clean Android 13 OS (No Bloatware, No Ads)
सबसे पहले बात करते है इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की, जिसमें आपको इस फोन मे Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
इसमें आपको Octa-core 2.6GHz MediaTek Dimensity 7050 6nm processor मिलेगा। जिससे आपका फोन बहुत ही Smooth काम करेगा।
Lava Agni 2 5G मे आपको 4 कैमरा का सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, तीसरा कैमरा 2MP का Macro कैमरा और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन में आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाती है। साथ ही आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
Lava Agni 2 5G मे आपको 4700mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाती है, जिससे आप सुबह से शाम तक आराम से अपना काम बिना किसी रूकावट के कर सकते हैं। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Lava Agni 2 5G मे आपको 6.78 इंच की Full HD+ Curved Amoled Display और 2220 x 2080 का Resolution मिलता है।
इस फोन का Dimensions 16.5 x 7.5 x 0.9 cm और वजन 210 Grams है।
इसमें आपको 3.5 mm का Audio Jack और In Display फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। इस फोन में 5जी व 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। इसमें आपको 2, 5G सिम का सपोर्ट मिलता है।
इस फ़ोन में आपको केवल Glass Viridian कलर ऑप्शन ही देखने को मिलेगा।
ये फोन क्यों लेना चाहिए
ये फोन उन लोगों के लिए सही होगा, जिनका Budget 21000-22000 रुपए के आसपास है और उनको एक अच्छे Indian Brand Name के साथ पावरफुल परफॉर्मेस वाले स्मार्टफोन की जरुरत है। 22000 रुपए के हिसाब से इस फोन में दिए गए Feature बहुत ही अच्छे है। इसमें आपको एक अच्छे बड़े साइज 6.78 इंच की Curved Amoled Display मिलता है, जो इस प्राइस रेंज में किसी ओर फोन में नहीं मिलता है। साथ ही देखने में भी यह फोन काफी प्रीमियम लगता है। पीछे भी कलर के साथ कैमरा की डिज़ाइन काफी अच्छी दिखती है, जो इस प्राइस रेंज के दूसरे फोन में नहीं आती है।
इसमें आपको 50 MP कैमरा के साथ Quad कैमरा सैटअप, 256GB ROM और 66 वॉट का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, जो इसके Price range के हिसाब से सही है। कुल मिलाकर 22,000 रूपये में उसकी कीमत के हिसाब से सब कुछ दिया गया है और खास बात तो यह है, की यह एक भारतीय कंपनी का फोन है।
Price
कीमत की बात की जाए, तो यह फोन 8GB RAM + 256GB ROM के साथ 21999 रुपए की कीमत पर Amazon पर उपलब्ध है।
इसके अलावा, अलग-अलग Credit Cards से खरीदारी करने पर आपको फोन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। जिसे आप नीचे दिए गए Shop Now के Button पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े - Lava Blaze 5G: 8GB RAM और 128GB ROM, कैमरा, बैटरी और सभी Specification
यह भी पढ़े - Samsung Galaxy S23 and S23 Plus Review: कैमरा-परफॉरमेंस-डिस्प्ले - पूरी जानकारी
उम्मीद है, आपको हमारी ये पोस्ट "Lava Agni 2 5G: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी" अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो निचे जरूर कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।