Samsung Galaxy a13 Review: कैमरा-परफॉरमेंस-डिस्प्ले - पूरी जानकारी
Samsung Galaxy a13 Review: कैमरा-परफॉरमेंस-डिस्प्ले - पूरी जानकारी - Samsung ने अपना Samsung Galaxy a13, दिसम्बर 2021 मे लांच किया था, लेकिन आज भी इस फोन का जादू बरकरार है और अब भी इस फोन की काफी बिक्री हो रही है। आज हम आपको Samsung Galaxy a13 के बारे में एक-एक करके सभी जानकारी देंगे और बताएंगे कि आपको इस फोन को क्यों लेना चाहिए और इसका कौनसा वेरिएंट चुनना चाहिए।
यह भी पढ़े - Samsung Galaxy S23 and S23 Plus Review: कैमरा-परफॉरमेंस-डिस्प्ले - पूरी जानकारी
Samsung Galaxy a13 के Specification
- RAM & ROM: 4GB + 64GB, 4GB + 128GB & 6GB + 128GB
- Camera: 50MP Rear + 8MP Front
- Battery: 5000mAh
- Processer: 2.2 GHz Octa-Core
- Display: 6.6” Full HD+ Infinity V Display
- Android Version: Android 12.0
सबसे पहले बात करते है इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की, जिसमें आपको Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो One UI 4.1 पर चलता है।
इसमें आपको पॉवरफुल 2.2 GHz Octa-Core processor मिलेगा। जिससे आपका फोन बहुत ही Smooth काम करेगा और जब आप एक साथ कई सारे ऐप्स चलाएंगे, तो ये फोन बिना अटके काफी फास्ट चलेगा।
Samsung Galaxy a13 मे आपको 4 कैमरा का सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का Macro कैमरा और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन में आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाती है, जिससे आपको अच्छे Photos और Videos लेने मे कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
Samsung Galaxy a13 मे आपको 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है, जिससे आप सुबह से शाम तक आराम से अपना काम बिना किसी रूकावट के कर सकते हैं।
Samsung Galaxy a13 मे आपको 6.6 इंच की Full HD+ Infinity V Display और 1080 x 2408 का Resolution मिलता है।
Samsung Galaxy a13 का Dimensions 0.9 x 7.6 x 16.5 cm और वजन 195 Grams है। इसमें आपको 3.5 mm का Audio Jack और Type C चार्जर देखने को मिलेगा। Samsung Galaxy a13, Black, Light Blue और Orange कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ये फोन क्यों लेना चाहिए?
ये फोन उन लोगों के लिए सही होगा, जिनका Budget 16000 रुपए के आसपास है और उनको एक अच्छे Brand Name के साथ पावरफुल परफॉर्मेस वाले स्मार्टफोन की जरुरत है। 16000 रुपए के हिसाब से इस फोन में दिए गए Feature काफी सही लगते है।
इसमें आपको एक अच्छी बैटरी, 50 MP कैमरा के साथ Quad कैमरा सैटअप और एक अच्छे बड़े साइज 6.6 इंच की स्क्रीन मिल जाती है, जो इसके Price Range के हिसाब से सही है।
कौनसा वेरिएंट चुने?
इसमें आपको 4GB RAM + 64GB ROM, 4GB RAM + 128GB ROM और 6GB RAM + 128GB ROM के 3 वैरिएंट मिलते है।
यदि आप पहला 4GB RAM + 64GB ROM वाला वैरिएंट चुनते है, तो 4GB RAM तो ठीक है, लेकिन शायद आगे जा कर आपको 64GB की इंटर्नल स्टोरेज की दिक्कत आ सकती है। इसलिए आप 2nd, 4GB RAM + 128GB ROM वाला वैरिएंट ही Prefer कीजिएगा, जिसमे आपको 128GB की इंटर्नल स्टोरेज मिल जाएगी और Space की कोई दिक्कत नहीं होगी।
यदि आपका Budget थोड़ा ज्यादा है, तो आप 6GB RAM + 128GB ROM वाले वैरिएंट के साथ भी जा सकते है।
Price
कीमत की बात की जाए, तो Samsung Galaxy a13 के 4GB RAM + 64GB ROM वाले वैरिएंट की कीमत Amazon पर 15998 रुपए है। इसके अलावा, SBI Credit Cards से खरीदारी करने पर आपको फोन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। जिसे आप नीचे दिए गए Shop Now के Button पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
साथ ही Samsung Galaxy a13 के 4GB RAM + 128GB ROM वाले वैरिएंट की कीमत Amazon पर 16999 रुपए है। इसके अलावा, SBI Credit Cards से खरीदारी करने पर आपको फोन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। जिसे आप नीचे दिए गए Shop Now के Button पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े - Lava Blaze 5G: 8GB RAM और 128GB ROM, कैमरा, बैटरी और सभी Specification
उम्मीद है, आपको हमारी ये पोस्ट "Samsung Galaxy a13 Review: कैमरा-परफॉरमेंस-डिस्प्ले - पूरी जानकारी" अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो निचे जरूर कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।