Realme C35 : कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी
Realme ने अपना Realme C35, अप्रैल 2022 मे लांच किया था। आज हम आपको Realme C35 के बारे में एक-एक करके सभी जानकारी देंगे।
Realme C35, आपको 4GB RAM + 64GB ROM, 4GB RAM + 128GB ROM और 6GB RAM + 128GB ROM वाले 3 वैरिएंट मिलते है।
Realme C35 के Specification
- RAM & ROM: 4GB RAM + 64GB ROM, 4GB RAM + 128GB ROM & 6GB RAM + 128GB ROM
- Camera: 50MP Rear + 8MP Front
- Battery: 5000mAh
- Processer: Unisoc Tiger T616 Processor
- Display: 6.6 inch HD+ Display (2408 x 1080)
- Android Version : Android 11
सबसे पहले बात करते है इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की, जिसमें आपको इस फोन मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
इसमें आपको Unisoc Tiger T616 Processor मिलेगा।
Realme C35 मे आपको 3 कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और दूसरा 2MP का और तीसरा 0.3 कैमरा मिलता है। साथ ही आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
Realme C35 मे आपको 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाती है।
Realme C35 मे आपको 6.6 inch HD+ Display, 2408 x 1080 का Resolution और 60 Hz Refresh Rate मिलता है।
इस फोन का Dimensions 75.6 x 164.4 x 8.1 mm और वजन 189 Grams है।
इस फ़ोन में आपको Glowing Black और Glowing Green कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा। फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 18w फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलता है।
Price
कीमत की बात की जाए, तो फोन के 4GB RAM + 64GB ROM, 4GB RAM + 128GB ROM और 6GB RAM + 128GB ROM वेरिएंट की कीमत क्रमशः 11999 रुपए, 12999 रुपए और 13999 रुपए के साथ Flipkart पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़े - Lava Blaze 5G: 8GB RAM और 128GB ROM, कैमरा, बैटरी और सभी Specification
यह भी पढ़े - Vivo Y16: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी
उम्मीद है, आपको हमारी ये पोस्ट "Realme C35: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी" अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो, तो निचे जरूर कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।