Oppo A17: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी
Oppo ने अपना Oppo A17, सितम्बर 2022 मे लांच किया था। आज हम आपको Oppo A17 के बारे में एक-एक करके सभी जानकारी देंगे।
Oppo A17, आपको 4GB RAM + 64GB ROM वाला एक वैरिएंट मिलता है।
Oppo A17 के Specification
- RAM & ROM: 4GB RAM + 64GB ROM
- Camera: 50MP Rear + 5MP Front
- Battery: 5000mAh
- Processer: MediaTek Helio G35 processor
- Display: 6.56" inch HD+ OPPO Glow Design (1612x720)
- Android Version: Android 12
सबसे पहले बात करते है इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की, जिसमें आपको इस फोन मे Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
इसमें आपको MediaTek Helio G35 processor मिलेगा।
Oppo A17 मे आपको 2 कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और दूसरा 0.3MP का AI कैमरा मिलता है। साथ ही आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
Oppo A17 मे आपको 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाती है।
Oppo A17 मे आपको 6.56" inch HD+ OPPO Glow Design, 1612 x 720 का Resolution मिलता है। इस फोन का Dimensions 16.4 x 7.6 x 0.8 cm और वजन 189 Grams है।
इस फ़ोन में आपको Lake Blue और Midnight Black कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा। फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और IPX4 वाटर रेजिस्टेंस भी मिलता है।
Price
कीमत की बात की जाए, तो यह फोन 4GB RAM + 64GB ROM के साथ 11,999 रुपए की कीमत पर Amazon पर उपलब्ध है।
इसके अलावा, अलग-अलग Credit Cards से खरीदारी करने पर आपको फोन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। जिसे आप नीचे दिए गए Shop Now के Button पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े - Lava Blaze 5G: 8GB RAM और 128GB ROM, कैमरा, बैटरी और सभी Specification
यह भी पढ़े - Vivo Y16: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी
उम्मीद है, आपको हमारी ये पोस्ट " Oppo A17: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले - पूरी जानकारी" अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो निचे जरूर कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।